घर आते हीं बेटे की मुस्कुराहट माथे की सिलवटों
को सामान्य कर देती है ..और गलती से कहीं फिर चिंता फ़िक्र की उन्हीं गलियों
में वापस चला गया तो खैर नहीं। हिमांशु तपाक से टोक देता है - '' पापा
कितना सोचते हो '' . और फिर उसकी मुस्कुराहट से वापस लौट आता हूँ अपने घर
में..अपने परिवार में। 19 नवम्बर ...हिमांशु का जन्मदिन। हिमांशु के लिए
आपके स्नेह और आशीष का आकांक्षी- मनोज
Manoj Bhawuk is a Bhojpuri Poet, Script writer, Anchor, Actor and Film Critic. http://www.manojbhawuk.com/
Tuesday, November 19, 2013
बिहारी खबर- स्थापना दिवस
रविवार, राजेंद्र भवन, दिल्ली। बिहारी खबर के 9वें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मै भी शामिल था और आउटलुक के संपादक नीलाभ मिश्रा, पत्रकार हरेन्द्र प्रताप, शिवेंद्र नारायण सिंह, साहित्यकार आशीष कंधवे, बिहारी खबर के संपादक अश्वनी कुमार सिंह ,निशिकान्त जी समेत कई गणमान्य अतिथियों के साथ एक वक्ता के रूप में मेरी भी सहभागिता थी। मंच सचालन पत्रकार मित्र अनूप नारायण सिंह ने किया। पत्रकार संतोष कुमार सिंह स्वागत-संयोजन में सक्रिय थे। लोक गायक गजाधर ठाकुर द्वारा भोजपुरी लोक गीतो कि प्रस्तुति ने माहौल को एक अलग हीं रंग में रंग दिया।
Subscribe to:
Posts (Atom)